ABL24NEWS
एबीवीपी लखीमपुर की नवीन इकाई का हुआ गठन
नेहा पुरी ( शिक्षिका)को नगर अध्यक्ष व शिखर तिवारी को मंत्री पद की मिली जिम्मेदारी
लखीमपुर खीरी
एबीवीपी की लखीमपुर इकाई का गठन जिला प्रमुख धीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में हुआ नवनिर्वाचित सदस्यों को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं दी गई इस दौरान नगर अध्यक्ष शिक्षिका नेहा पुरी को बनाया गया वहीं नगर मंत्री शिखर तिवारी को बनाया गया है
जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख माधव चतुर्वेदी, विभाग संगठन मंत्री शिवानंद पांडे, विभाग संयोजक अमन गुप्ता, जिला संयोजक लक्ष्मी पांडे आदि की उपस्थिति में जिला प्रमुख धीरज श्रीवास्तव द्वारा लखीमपुर कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें नगर अध्यक्ष नेहा पुरी, नगर मंत्री शिखर तिवारी को बनाया गया, सह मंत्री ऐश्वर्य सिंह, हर्ष तिवारी, प्रखर मिश्रा, सवितार गोस्वामी, शिवांगी पाठक, संजना गौतम एस एफ इस संयोजक नितिन अवस्थी सह संयोजक अमन भार्गव, पलक पाठक, एस एफ डी संयोजक अमन गौतम, सह संयोजक ऋषभ गुप्ता, राष्टीय कला मंच संयोजक अंजलि तिवारी, श्रुति अवस्थी, पीयूष दीक्षित, आंदोलन प्रमुख मानस ठाकुर सह प्रमुख देवेंद्र पाल, सोशल मीडिया प्रमुख सत्यांश मिश्रा सह प्रमुख कृष्णा गुप्ता, खेल आयाम अभय शुक्ला एवं कार्यकरणी सदस्य अभिषेक, नैंसी, रवि, जतिन, प्रबल,अभय, नम्रता, सुमन, पूजा को ज़िमेदारी दी गई इस दौरान जिला प्रमुख धीरज श्रीवास्तव ने परिषद की पृष्ठभूमि बताते हुए कहा कि अभाविप एक मात्र ऐसा संगठन है जो देश, समाज एवं संस्कृति की चिंता सबसे पहले करती है। विभाग प्रमुख माधव चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक अनोखा संगठन है, जो छात्र राजनीति के साथ-साथ समाज हित एवं व्यक्ति निर्माण का भी कार्य करता है विभाग संगठन मंत्री शिवानंद पांडेय ने कहा की विद्यार्थी परिषद नित्य नए-नए आयामों के साथ वर्ष के प्रत्येक दिन कॉलेज कैंपस में सक्रिय रुप से दिखाई देने वाला एकमात्र संगठन है।
जिला संयोजक लक्ष्मी पांडेय ने सभी नवीन पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें कहा कि अब आपके कंधे के ऊपर देश, समाज और संस्कृति तीनों की जिम्मेदारी विद्यार्थी परिषद ने दे दी है। इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रांत सह मंत्री हरप्रीत सिंह, प्रांत कार्यसमिति सदस्य अमन वर्मा कार्यकारिणी सदस्य साक्षी अवस्थी, दीपांशु वर्मा, सहसंयोजक विनीत अवस्थी, पीयूष दीक्षित, सक्षम यादव, प्रखर मिश्रा, उमंग तिवारी व सुधांशु प्रजापति आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
ABL24NEWS
प्रतिदिन-ख़ास से
लखीमपुरखीरी ब्यूरो चीफ
शुभांशु श्रीवास्तव