Breaking News
Home / BREAKING NEWS / वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के मेडलिस्‍ट गौरव बिधुड़ी ट्रायल्‍स से बाहर करने पर भड़के, कहा- मैं तंग आ चुका हूं

वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के मेडलिस्‍ट गौरव बिधुड़ी ट्रायल्‍स से बाहर करने पर भड़के, कहा- मैं तंग आ चुका हूं


वर्ल्‍ड चैंपियनशिप मेडलिस्‍ट गौरव बिधुड़ी ट्रायल्‍स से बाहर करने पर भड़के, कहा- तंग आ चुका हूं

मुक्‍केबाज गौरव बिधूड़ी.

गौरव बिधुड़ी (Gaurav Bidhuri) चीन के फरवरी में होने वाले क्वालीफायर के लिए 57 किग्रा ट्रायल में भाग लेना चाहते थे.

नई दिल्ली: विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज गौरव बिधुड़ी (Gaurav Bidhuri) ने अगले साल होने वाले ओलिंपिक क्वालीफायर (Olympic Qualifier) के मद्देनजर आगामी ट्रायल्स के लिए चयन प्रक्रिया को चुनौती दी. उन्‍होंने इस मामले में खेल मंत्री किरन रीजीजू (Kiren Rijiju) के हस्तक्षेप की मांग की. रीजीजू, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को लिखे पत्र में बिधुड़ी ने कहा कि उन्हें कर्नाटक के बेलारी में 29 और 30 दिसंबर को होने वाले ट्रायल्स से अनुचित तरीके से बाहर रखा गया.

‘कोई मुझे समझाएगा चयन का पैमाना क्‍या है’
बिधुड़ी ने पीटीआई से कहा, ‘मैं इस अन्यायपूर्ण व्यवस्था से तंग आ चुका हूं. इस साल विश्व चैम्पियनशिप के पदकधारियों को सीधे ओलिंपिक क्वालीफायर में प्रवेश दिया गया था. लेकिन जब मैंने 2017 में विश्व कांस्य पदक जीता था, लेकिन मुझे राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के ट्रायल में खेलने की अनुमति नहीं दी गई थी. उस समय मुझे कहा गया था कि मैंने ज्यादा प्रतिस्पर्धाओं में भाग नहीं लिया था, इस बार मुझे कहा जा रहा है कि मैंने कड़े प्रतिद्वंद्वियों का सामना नहीं किया. क्या कोई मुझे समझा सकता है कि यहां चयन का मानदंड क्या है? इसका कोई मतलब नहीं बनता.’

इन्‍हें ट्रायल्‍स के लिए चुना गयाबिधुड़ी चीन के फरवरी में होने वाले क्वालीफायर के लिए 57 किग्रा ट्रायल में भाग लेना चाहते थे. लेकिन अमित पंघाल (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) को ट्रायल्स से छूट दे दी गयी. रैंकिंग अंक प्रणाली के आधार पर 57 किग्रा वर्ग में ट्रायल्स के लिए कविंदर सिंह बिष्ट (विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में रह चुके और एशियाई रजत पदक विजेता), राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं मोहम्मद हसमुद्दीन और गौरव सोलंकी तथा पूर्व विश्व युवा चैम्पियन सचिन सिवाच को चुना गया.

अधिकारी ने कहा- कोई भेदभाव नहीं
बिधुड़ी के आरोपों का जवाब देते हुए महासंघ के शीर्ष अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि इस मुक्केबाज को प्रदर्शन के आधार पर बाहर रखा गया. अधिकारी ने कहा, ‘लंबे समय से चयन नीति सार्वजनिक रही है. कोई भेदभाव नहीं किया गया है जैसा कि वह आरोप लगा रहे हैं. इसकी बारीकियों में नहीं जाना चाहता लेकिन रैंकिंग पूरी तरह से प्रदर्शन के आधार पर होती है.’खेल मंत्री बीते समय में स्पष्ट कर चुके हैं कि वह चयन मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकते क्योंकि यह ओलिंपिक चार्टर का उल्लघंन होगा.

जिसने बनाया वर्ल्ड चैंपियन उसी कोच ने लगाया आरोप, सिंधु के पास नहीं है दिल

साल खत्म होने से पहले मनु का ‘डबल धमाका’, नेशनल चैंपियनशिप में जीते दो गोल्ड

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अन्य खेल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: December 26, 2019, 8:20 PM IST

Source link

About admin

Check Also

दिनांक 15 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जनपद लखीमपुर खीरी से लखीमपुर पालकी मैरिज हॉल में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम

🔊 पोस्ट को सुनें ABL24NEWS दिनांक 15 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *