ABL24NEWS
दिनांक 15 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जनपद लखीमपुर खीरी से लखीमपुर पालकी मैरिज हॉल में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे पूर्व मंत्री पूर्व सांसद श्री जफर अली द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी!
बतौर मुख्य अतिथि श्री नकुल दूबे ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा -आज देश, प्रदेश मे युवा बेरोजगार है अस्पताल है डॉक्टर नही, स्कूल है मास्टर नहीं, दुकानदार है ग्राहक नहीं, फ़सल है उचित दाम नहीं, टमाटर है उचित दाम नहीं,
महगाई ने आम जनमानस को निचोड़ कर रख दिया है युवा, व्यापारी, किसान,सभी लोग देश को बचाने वाली कांग्रेस पार्टी की तरफ उम्मीदो भरी निगाहो से देख रहे है 2024 चुनाव का परिवर्तन के लिए तैयार बैठे है, परिवर्तन हो के रहेगा! नफ़रत के बाजार मे मोहब्बत की दूकान चलेगी पूरे देश मे चलेगी!
कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद ज़फर अली नक़वी ने कहा – आज भारतीय जनता पार्टी ने देश के भाई चारे मे ज़हर घोल कर नफरत की दीवार खड़ी की है गंगा, ज़मुनी तहज़ीब को बर्बाद कर दिया है एक भाई, दूसरे भाई से नफ़रत कर रहा है ऐसी संस्कृति कभी नहीं रही भाई की भाई से नफ़रत कराकर आज देश की संपत्ति को मोदी सरकार बेच रही है रोजगार समाप्त किये जा रहे है बच्चे बेरोजगार घूम रहे है मा बाप बेटे बेटियों की तरक्की देखना चाहते है हालात और बद से बदतर होते जा रहे है, महगाई आसमान छू रही है, टमाटर, अदरक, हरी घानिया, मिर्च बे हाथ हो रहे है लगाम नहीं लगा पा रही सरकार जनता बेहाल है,
कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है, निभाती है, जनता से झूठ बोलकर सत्ता को हथियाने का काम किया है अब जनता इनको धक्का मार कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी जनता के भरोसे को तोड़ा गया है लोगो का विश्वास उठ गया है मोदी सरकार पर!
कैप्टेन मोनिस अली नकवी ने सम्बोधित करते हुए कहा- दिल्ली डूब रही है प्रधानमंत्री फ्रांस के दौरे से यू ए ई के दौरे कर रहे है मणिपुर मे हिसा पर हिंसा हो रही कुछ भी नहीं बोल रहे है देश के पहाडी हिस्सों मे सैलाब आ रहा है लोगो के जानमाल से कोई लेना देना ही नहीं है लगता है2024 के लोकसभा चुनाव मे भाजपा प्रधानमंत्री का कोई और चेहरा लाएगी एक ज़िम्मेदार प्रधानमंत्री देश मे विपिदाओ के समय जनता के साथ रहता है न कि छोड़ कर भागता है!
जिला अध्यक्ष पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा – किसान की फ़सल की असल नहीं निकल रही है, बकाया भुगतान नहीं, बाढ़ से निपटने की तैयारी नहीं जानवर किसानों की दिन रात की मेहनत को चबा रहे है सरकार हिन्दू मुस्लिम मे मस्त है!
कार्यक्रम मे शिव भगवान दीपक बाजपेई कोमल सिंह,हफीज खान, रवि तिवारी शुभम अग्निहोत्री संजय गोस्वामी संजय गोस्वामी सेहजेंद्र दीक्षित , दीपू वर्मा रियाज अहमद मोनू कामिल उस्मानी रमाकांत गुप्ता जयप्रकाश सगीर अहमद चौधरी विनीता राजवंशी एजाज अहमद मुबारक अली आदि लोग उपस्थित रहे
ABL24NEWS
प्रतिदिन-ख़ास से
लखीमपुरखीरी ब्यूरो चीफ
शुभांशु श्रीवास्तव