ABL24NEWS
विधायक रोमी साहनी ने सीएचसी पलिया पर हेल्थ एटीएम का किया शुभारंभ।
हेल्थ एटीएम से 98 अधिक जांचों का मिलेगा फायदा ।
लखीमपुर खीरी। आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ स्वास्थ देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ एटीएम लगाने की तैयारी कर रहा है। इसमें जिले के सभी विधायकों का पूरा सहयोग मिला है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 हेल्थ एटीएम खरीदे गए हैं। इसमें पहले हेल्थ एटीएम का शुभारंभ सीएचसी पलिया पर विधायक रोमी साहनी के कर कमलों द्वारा किया गया है। इस दौरान उनके साथ सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता भी मौजूद रहे।
पलिया विधायक रोमी साहनी द्वारा सीएचसी पलिया में शनिवार की शाम हेल्थ एटीएम की शुरुआत की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचा रही है। हेल्थ एटीएम भी इसी का एक हिस्सा है। इसके माध्यम से आवश्यकता अनुसार 98 जांचें कराई जा सकती हैं और उसके बाद चिकित्सकों द्वारा मरीज का बेहतर इलाज किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में हेल्थ एटीएम की शुरुआत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सबसे पहले की गई है और पलिया की जनता को यह हेल्थ एटीएम उन्होंने समर्पित किया है।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि पलिया सीएचसी पर हेल्थ एटीएम की शुरुआत की गई है। पूरे जनपद में चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। इसके लिए जनपद के सभी विधायकों ने अपना पूरा सहयोग दिया है और इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 हेल्थ एटीएम खरीदे गए हैं। जिसका सीधा फायदा जिले की आम जनता को मिलेगा। 98 जांचें हेल्थ एटीएम के माध्यम से हो सकेगीं और प्रशिक्षित चिकित्सकों से उनका इलाज भी संभव होगा। एक-एक करके जल्द ही सभी हेल्थ एटीएम को उनके चयनित स्थानों पर लगाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ भारत सिंह सहित डॉ अजीत सिंह, डॉ सुभाष राणा, फार्मासिस्ट रहमान व परशुराम, काउंसलर अंकित दीक्षित, संदीप दीक्षित, योगेश कुमार, एलटी अमन कुमार, आकाशदीप, अजय कुमार, निधि शाह, शालिनी मिश्रा आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
ABL24NEWS
प्रतिदिन-ख़ास से
लखीमपुरखीरी ब्यूरो चीफ
शुभांशु श्रीवास्तव