Breaking News
Home / न्यूज़ / जिला अध्यक्ष श्री विनोद कुमार मिश्रा एवं जिला महामंत्री श्री संतोष कुमार भार्गव के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय श्री प्रवीण कुमार तिवारी से मुलाकात

जिला अध्यक्ष श्री विनोद कुमार मिश्रा एवं जिला महामंत्री श्री संतोष कुमार भार्गव के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय श्री प्रवीण कुमार तिवारी से मुलाकात


ABL24NEWS
लखीमपुर खीरी
दिनांक 12 जुलाई 2023 उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ लखीमपुर खीरी के प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला अध्यक्ष श्री विनोद कुमार मिश्रा एवं जिला महामंत्री श्री संतोष कुमार भार्गव के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय श्री प्रवीण कुमार तिवारी से मुलाकात की और शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में वार्ता करके उनको ज्ञापन सौंपा। पंचसूत्री ज्ञापन में ये मुख्य बिंदु उल्लखित रहे-
1.उच्च प्राथमिक विद्यालय में मानक के दृष्टिगत शिक्षक- छात्र अनुपात में शिक्षकों की अत्यधिक कमी है जिसको पूर्ण करने हेतु शासन द्वारा वरीयता सूची को अपलोड करने के निर्देश थे जिसको अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के पद पर पदोन्नति शीघ्र की जाए।
2. प्राथमिक शिक्षक भर्ती 69000 के शिक्षकों का एरियर ऑनलाइन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अभी तक खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नहीं भेजे जा रहे हैं। जिसको शीघ्र भिजवाने का कष्ट करें जिससे शिक्षकों का भुगतान हो सके।
3. शासन की शीर्ष वरीयता पर शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु विकासखंड एवं जनपद पर संगठनों के अध्यक्ष एवम महामंत्री के साथ बैठक कराई जाए जिससे समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हो सके।
4.खाद्यान्न आवंटन प्रक्रिया में विद्यालय से मांग पत्र नहीं मांगा जाता है सीधे अपने स्तर से आवंटन कर दिया जाता है जिससे किसी विद्यालय में अधिकता तथा किसी विद्यालय में खाद्यान्न की कमी हो रही है। इसका ठीक प्रकार से समायोजन कराया जाए तथा विद्यालय से मांग पत्र के आधार पर ही खाद्यान्न आवंटन किया जाए।
5.चयन वेतनमान की कुछ पत्रावली जनपद कार्यालय में लंबित है जिनका शीघ्र आदेश करने का कष्ट करें।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी समस्याओं के विषय में वार्ता की और शीघ्र ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष श्री राम प्रकाश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष श्री सतीश वर्मा, श्री हरबंस लाल, श्री शिव गोविंद गुप्ता, श्री आदित्य गुप्ता, श्री विनीत शुक्ला , श्री अनूप शुक्ला, श्री कुशल कुमार, श्री उमेश चौरसिया, श्री ओम प्रकाश, श्री नरेंद्र वर्मा, श्रीमती प्रतिभा वर्मा, श्री अवधेश त्रिवेदी, श्री संतोष मिश्रा, श्री सत्येंद्र अवस्थी आदि अनेक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे

ABL24NEWS
प्रतिदिन ख़ास से
लखीमपुरखीरी ब्यूरो चीफ
शुभांशु श्रीवास्तव

About ABL News 24

Check Also

विधायक रोमी साहनी ने सीएचसी पलिया पर हेल्थ एटीएम का किया शुभारंभ

🔊 पोस्ट को सुनें ABL24NEWS विधायक रोमी साहनी ने सीएचसी पलिया पर हेल्थ एटीएम का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *