Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कटानग्रस्त गांव में अफसरों संग पहुंचे डीएम : कटान पीड़ितों से मिले, मदद का दिया भरोसा।

कटानग्रस्त गांव में अफसरों संग पहुंचे डीएम : कटान पीड़ितों से मिले, मदद का दिया भरोसा।


ABL24NEWS
लखीमपुर खीरी

कटानग्रस्त गांव में अफसरों संग पहुंचे डीएम : कटान पीड़ितों से मिले, मदद का दिया भरोसा

पीएस करदहिया मानपुर से पीएस शंकरपुरवा में शिफ्ट होगे से शिक्षक, नौनिहाल।

डीएम ने अफसरों संग जाना प्रभावितों से उनका दुख दर्द।

विस्थापित परिवारों को उपलब्ध कराए सभी जरूरी, मुकम्मल सुविधाएं : डीएम

लखीमपुर खीरी 11 जुलाई। जिले में कटान प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेकर प्रभावितों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार दोपहर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के साथ तहसील सदर, ब्लॉक फूलबेहड़ के करदहिया मानपुर के मजरा अहिराना पहुंचे, जहां उन्होंने स्थलीय भ्रमण कर कटान की वस्तुस्थिति जानी, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनका दुख दर्द जाना। कहा कि शासन -प्रशासन हर सम्भव मदद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा जनपदवासियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। भरोसा दिया कि हर संकट में शासन-प्रशासन उनके साथ खड़ा है। डीएम ने ग्रामवासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने एवं राहत एवं बचाव संबंधी कार्य किए जाने का निर्देश दिया। वहीं विस्थापित परिवारों को सभी जरूरी, मुकम्मल सुविधाएं उपलब्ध कराए। कहा कि कटान प्रभावित क्षेत्र के समीप रहने वाले ग्रामीणों को सेफ जोन में रखा जाए। डीएम के पूछने पर ईई जेपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में नदी का प्रवाह 1.38 लाख क्यूसेक है। नदी के प्रवाह पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। आवश्यकतानुसार स्थानीय प्रशासन की मदद से ग्रामीणों को अलर्ट भी किया जाता है।

डीएम ने बीएसए प्रवीण तिवारी को टेलीफोन के जरिए निर्देश दिए कि कटान के दृष्टिगत एहतियातन पीएस करदहिया मानपुर अहिराना से बच्चो, शिक्षको को निकटवर्ती पीएस शंकरपुरवा में शिफ्ट करवाए। वही पर पठन-पाठन संबंधी समस्त कार्यवाही संचालित कराएं। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि विस्थापित परिवारों को पर्याप्त, जरूरी एव मुकम्मल चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएं।

इस दौरान एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह, अधिशासी अभियंता शारदा नगर जेपी सिंह, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह, बीडीओ पीयूष कुमार, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, प्रभारी निरीक्षक फूलबेहड़ चंद्रभान यादव सहित राजस्व, आपदा, ग्राम विकास, स्वास्थ्य, पशुपालन, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

ABL24NEWS
प्रतिदिन ख़ास से
लखीमपुरखीरी ब्यूरो चीफ
शुभांशु श्रीवास्तव

About ABL News 24

Check Also

लखीमपुर के प्रतिष्ठित विद्यालय पॉल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रियांश द्विवेदी का IIT मद्रास में हुआ चयन

🔊 पोस्ट को सुनें ABL24NEWS लखीमपुर खीरी लखीमपुर के प्रतिष्ठित विद्यालय पॉल इंटरनेशनल स्कूल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *