ABL24NEWS
उन्नाव
किसान की बेटी ने यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर समीक्षा अधिकारी बनकर जनपद एवम क्षेत्र का नाम किया रोशन….
शुक्रवार को लोक सेवा आयोग का परिणाम घोषित किया गया जिसमे उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में सरिता द्विवेदी ने भी सफलता प्राप्त की… सरिता बांगरमऊ तहसील के अटवा बैंक गांव निवासी किसान राजकुमार द्विवेदी की पांच बेटियों में सबसे बड़ी बेटी है गांव से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर इंटर मीडिएट की परीक्षा सन 2007 में उत्तीर्ण कर गांव में ही शिक्षामित्र के पद वर्ष 2012 में चयनित हो गई इसके बाद उसने कठिन लगन एवम परिश्रम से सन 2016 में स्वास्थ्य विभाग में सरोसी सीएचसी पर डार्क रूम असिस्टेंट के पद पर सफलता पाकर नियुक्त हुई… 2018 में उसने शिक्षा विभाग में फिर वापसी कर सफीपुर विकासखंड के लूटापुर में शिक्षक के पद पर तैनाती हुई लेकिन उनसे संतुष्टि नही मिली और उसने
लगातार अपना प्रयास जारी रखा उसकी मेहनत रंग लाई तीसरे प्रयास में यूपी लोकसेवा आयोग की परीक्षा 2021 में सफलता हासिल कर समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी (आर .ओ/ए .आर ओ.)के पद पर कामयाबी मिल गई… सरिता द्विवेदी ने बताया कि समाज के लिए कुछ करने का जज्बा उन्हें इस तरफ ले गया.. उसने बताया कि शिक्षा से हर मुकाम पाना आसान है बगैर मेहनत व लक्ष्य निर्धारित किए सफलता संभव नहीं है छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वह जीवन में आगे बढ़ने के लिए पहले लक्ष्य निर्धारित करें….शिक्षिका सरिता दिव्वेदी के चयन पर उनके विभागीय शिक्षक एवम शिक्षिकाओ सहित शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है
ABL24NEWS से
अभिषेक मिश्रा
उन्नाव ब्यूरो चीफ