ABL24न्यूज़
लखनऊ
लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस अपराध रोकने के साथ साथ जनता की मदद करने में भी पीछे नहीं हट रही।
सैरपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
पुलिस ने ऐसा अच्छा कार्य किया है जिसे सुनकर आप भी तारीफ़ करेंगे।
6वर्षीय गुम बच्चे को चंद घंटो में खोजकर उसके मां बाप के हवाले किया
लखनऊ थाना सैरपुर के अंतर्गत कृष्ण बिहार कॉलोनी में निशांत पुत्र राजू उम्र करीब 6 वर्ष अपने घर से खेलते खेलते करीब 200 मीटर आगे निकल गया जब निशांत अपने घर का रास्ता भूल गया तो रोने लगा बच्चे को रोते देख लोगों ने उसका घर पता पूछने का प्रयास किया लेकिन बच्चा अपनी पिताजी के नाम के अलावा कुछ भी नहीं बता पा रहा था तब वहां के लोगों ने पुलिस को सूचना दी
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर थाना सेरपुर की पुलिस ने
बच्चे को अपने हवाले करते हुए माता पिता को खोजना चालू किया जबकि बच्चा मां बाप की सिवा कुछ भी नहीं बता पा रहा था
प्रभारी निरीक्षक अख्तयार अहमद अंसारी ने स्वयं संज्ञान लेते हुए पालीगान मोबाइल व कांस्टेबल नवीन कुमार महिला आरक्षी शिवाला के प्रयासों से उक्त बच्चे के परिजन की तलाश कर बच्चे के माता पिता को किया सुपुर्द
बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों ने लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की
ABL24न्यूज़ से पत्रकार
मोहम्मद अरशद अली