ABL24न्यूज़
लखनऊ
5 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया चिनहट थाने का घूसखोर दरोगा
मुकदमे में धाराएं बढाने के एवज में शिकायतकर्ता से ली थी रिश्वत थाना परिसर से पकड़ा गया उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार यादव,
एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन भ्रष्टाचार निवारण संगठन के डीआईजी राजीव मल्होत्रा के द्वारा गठित की गई ट्रैप टीम को भ्रष्टाचारी दरोगा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन ट्रैप टीम ने आज लखनऊ कमिश्नर के चिनहट थाने में तैनात एक रिश्वत खोर दरोगा को 5 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते थाना परिसर से गिरफ्तार किया
भ्रष्टाचार निवारण संगठन के डीआईजी राजीव मल्होत्रा के अनुसार गंगा विहार कॉलोनी चिनहट के रहने वाले मनोज कुमार मिश्रा की शिकायत पर गठित की गई ट्रैप टीम के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने चिनहट थाने के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव को चिनहट थाना परिसर में बने सीसीसीएनएक्स कक्ष से 5 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया
डीआईजी राजीव मल्होत्रा के अनुसार 5 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दरोगा प्रदीप कुमार यादव शिकायतकर्ता मनोज कुमार मिश्रा के द्वारा चिनहट थाने में दर्ज कराए गए धारा 323/ 506 के मुकदमे में धाराएं बढ़ाने के एवज में उनसे 5000 की रिश्वत मांग रहा था । रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पर गठित की गई टीम ने दरोगा को रिश्वत की 5000 की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके खिलाफ लखनऊ के गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
ABL24न्यूज़ से
पत्रकार पप्पू सिद्दीकी