ABL24न्यूज़
सण्डीला हरदोई
क्षेत्रीय वन अधिकारी संडीला से पीड़ित वन कर्मचारियों ने कार्य करने से किया बहिष्कार
संडीला क्षेत्रीय वन अधिकारी जय नारायण से परेशान होकर वन कर्मचारियों ने कार्य करने से किया मना।
क्षेत्रीय वन अधिकारी जय नारायण कर्मचारी से अभद्र भाषा अश्लीलता शब्दों का प्रयोग वह कभी-कभी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं।
ये कर्मचारियों का उत्पीड़न करते हैं और कर्मचारियों को हर कार्रवाई करने से रोकते हैं सभी कर्मचारियों से बदतमीजी से पेश आते हैं
अवैध रूप से लकड़ कट्टों से खड़े वृक्षों को एवं पेड़ों को कटवाते हैं लकड़कट्टों व ठेकेदारों को बढ़ावा देते हैं जुर्म करने के लिए कर्मचारीयो को लकड़कट्टों व ठेकेदारों के ऊपर कार्रवाई नहीं करने देते कर्मचारी इन से परेशान हैं
इसलिए सारे कर्मचारी इनकी हरकतों से परेशान होकर काम ना करने का प्रण ले रहे हैं और इनका बहिष्कार कर रहे हैं
जय नारायण लकड़कट्टों व ठेकेदारों को बढ़ावा देते हैं कर्मचारियों को परेशान करते हैं इसीलिए इनसे कर्मचारी पीड़ित होकर काम से बहिष्कार कर रहे हैं कर्मचारियों के नाम
(1)दीपेंद्र राज वन दरोगा सोम अनुभाग कार्यालय प्रभारी (2) अमन चंद्रा दरोगा बेहंदर संडीला अनुभाग
(3) इरफान अहमद वनरक्षक अतरौली मोहम्मदपुर बीट प्रभारी
(4)शिवा सिंह वनरक्षक संडीला बीट प्रभारी
(5) शालू यादव रक्षक मल्हेरा बीट
(6) श्री बैकुंठ नाथ पांडे माली कार्यालय सहायक
(7) रामखेलावन चौकीदार बीट प्रभारी सोम
(8) श्रीधर माली प्रभारी खेरवा पौधशाला।
ABL24न्यूज़ संडीला से
रिपोर्टर गुफरान अली