Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सावन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए छोटीकाशी सहित दो पीएचसी व सीएचसी फरधान का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

सावन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए छोटीकाशी सहित दो पीएचसी व सीएचसी फरधान का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण


ABL24NEWS
लखीमपुर खीरी
सावन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए छोटीकाशी सहित दो पीएचसी व सीएचसी फरधान का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण
अनुपस्थित मिले अधिकारियों और कर्मचारियों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

सावन माह के चलते छोटी काशी में पहुंचने वाले हजारों-लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से की गई तैयारियों का जायजा लेने सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने सीएचसी गोला व पीएचसी सुहेला, पीएचसी झाऊपुर सहित सीएचसी फरधान का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि सावन मास में हजारों-लाखों श्रद्धालु, शिवभक्त छोटीकाशी गोला पहुंचते हैं। इसे लेकर कांवरियों और शिव भक्तों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि वह हर तरह से तैयार रहें। इसी के साथ सीएचसी व पीएचसी को विशेष रूप से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं, जो गोला गोकरननाथ छोटी काशी शिव भक्तों और कांवरियों के पहुंचने के प्रमुख रास्तों में आती हैं। इसी के दृष्टिगत उन्होंने सीएचसी गोला व पीएचसी सुहेला, पीएचसी झाऊपुर और सीएचसी फरधान का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों के दृष्टिगत दिए गए निर्देशों की समीक्षा की। गोला मंदिर में लगाई गई टीम मौके पर मिली, एंबुलेंस भी मिली। सीएचसी गोला में मेडिकल ऑफिसर शंकर दयाल 3, 4, 5 और 6 जुलाई को अनुपस्थित मिले। साथ ही अधीक्षक और सुपरवाइजर को माह में एक बार पीएचसी का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएचसी गोला के एक्स-रे टेक्नीशियन का तबादला हो गया है। जिसके चलते वैकल्पिक व्यवस्था करने और जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होती है कब तक उन्हें रिलीव न के निर्देश दिए गए हैं।
पीएचसी सुहेला में फार्मासिस्ट कमलेश वर्मा 3 जुलाई से लगातार अनुपस्थित मिले। वहीं पीएचसी झाऊपुर में एमओसीएच अनूप कुमार और लैब असिस्टेंट अरविंद और वार्ड बॉय संजय कुमार अनुपस्थित मिले। सीएचसी फरधान में एनएमएस राम विनय रे 5 और 6 जुलाई को अनुपस्थित थे। एलएचबी पुष्पा वर्मा 1 जुलाई से अनुपस्थित मिली। इसी के साथ कम्प्यूटर ऑपरेटर निधी, ऑप्टोमेट्रिस्ट आमिर हयात, स्टाफ नर्स कनक तिवारी भी अनुपस्थित मिली‌। साथ ही सीएचसी फरधान में चल रही आशा मीटिंग में पहुंचकर उन्होंने निर्देश दिए। अनुपस्थित मिले समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है

ABL24न्यूज़ से
लखीमपुर खीरी ब्यूरो चीफ
शुभ्रांशु श्रीवास्तव

About ABL News 24

Check Also

वैश्य समाज उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी द्वारा कैबिनेट मंत्र

🔊 पोस्ट को सुनें ABL24NEWS लखीमपुर खीरी वैश्य समाज उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी द्वारा कैबिनेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *